Labels

Saturday, June 13, 2015

History of Mathematics

  History of Mathematics:-

              Mathematics is the science of numbers and there are several different branches of mathematical science including algebra, geometry, and calculus.calculus. The Merriam-Webster dictionary defines mathematics as the science of numbers and their operations, interrelations, combinations, generalizations, and abstractions and of space configurations and their structure, measurement, transformations, and generalizations.

    Mathematics is not an invention:-

               Discoveries and laws of science are not considered inventions. Inventions are material things and processes. However, there is a history of mathematics, a relationship between mathematics and inventions, and mathematical instruments are considered inventions.

The innovative Italians of the Renaissance (fourteenth through sixteenth century) are widely acknowledged to be the fathers of modern accounting.

Algebra:-       

                  The first treatise on algebra was written by Diophantus of Alexandria in the 3rd century AD. Algebra comes from the Arabic word al-jabr an ancient medical term meaning "the reunion of broken parts.''

Archimedes:-

                 Archimedes was a mathematician and inventor from ancient Greece, best known for his discovery of the relation between the surface and volume of a sphere and its circumscribing cyclinder, for his formulation of a hydrostatic principle (Archimedes' principle) and for inventing the Archimedes screw (a device for raising water).

Differential:-

                  Gottfried Wilhelm Leibniz (b. 1646, d. 1716) was a German philosopher, mathematician, and logician who is probably most well known for having invented the differential and integral calculus (independently of Sir Isaac Newton).

Graph:-

                 A graph is a pictorial representation of statistical data or of a functional relationship between variables. William Playfair (1759-1823) is generally viewed as the inventor of most of graphical forms used to display data, including: line plots, bar chart, and pie chart.

Logarithms and the Decimal Point:-

                 John Napier was the Scottish mathematician who invented logarithms and the decimal point.

Pythagoreanism:-

                    Pythagoreanism is a school of philosophy school and a religious brotherhood, believed to have been founded by Pythagoras of Samos, who settled in Croton in southern Italy about 525 BC. The group had a profound effect on the development of mathematics.

Protractor:-

                   An instrument used to construct and measure plane angles. The simple protractor looks like a semicircular disk marked with degrees, from 0º to180º. The simple protractor is an ancient device. The first complex protractor was created for plotting the position of a boat on navigational charts. Called a three-arm protractor or station pointer, it was invented in 1801, by Joseph Huddart, a U.S. naval captain. The centre arm is fixed, while the outer two are rotatable, capable of being set at any angle relative to the centre one.

Slide Rulers:-

                  Circular and rectangular slide rules, an instrument used for mathematical calculations were both invented by mathematician William Oughtred.

Zero:-

                  Zero was invented by the Hindu mathematicians Aryabhata and Varamihara in India around or shortly after the year 520 A.D.

Math Symbol:-

                In 1557, the = sign first used by Robert Record. In 1631, >,

father of mathematics in india

              Srinivasa Ramanujan was one of India's greatest mathematical geniuses.
            you know biography than click Srinivasa Aiyangar Ramanujan

How can yourself motivate

8 Steps To Continuous Self-Motivation

                Self-motivation is a key life skill and something that everybody interested in personal development should think carefully about.
                Motivation pushes us to achieve our goals, feel more fulfilled and improve overall quality of life.  People who are self-motivated tend to be more organised, with good time management skills and have more self-esteem and confidence.

             Keep a positive attitude:-       There’s is nothing more powerful for self-motivation than the right attitude. You can’t choose or control your circumstance, but can choose your attitude towards your circumstances.
               How I see this working is while you’re developing these mental steps, and utilizing them regularly, self-motivation will come naturally when you need it.
               The key, for me, is hitting the final step to Share With Others. It can be somewhat addictive and self-motivating when you help others who are having trouble.


         My 8 Steps: 

1. Start simple. Keep motivators around your work area – things that give you that initial spark to get going.

2. Keep good company. Make more regular encounters with positive and motivated people. This could be as simple as IM chats with peers or a quick discussion with a friend who likes sharing ideas.

3. Keep learning. Read and try to take in everything you can. The more you learn, the more confident you become in starting projects.

4. Stay Positive. See the good in bad. When encountering obstacles, you want to be in the habit of finding what works to get over them.

5. Stop thinking. Just do. If you find motivation for a particular project lacking, try getting started on something else. Something trivial even, then you’ll develop the momentum to begin the more important stuff.

6. Know yourself. Keep notes on when your motivation sucks and when you feel like a superstar. There will be a pattern that, once you are aware of, you can work around and develop.

7. Track your progress. Keep a tally or a progress bar for ongoing projects. When you see something growing you will always want to nurture it.

8. Help others. Share your ideas and help friends get motivated. Seeing others do well will motivate you to do the same. Write about your success and get feedback from readers.

What I would hope happens here is you will gradually develop certain skills that become motivational habits.

Saturday, November 22, 2014

How to use Whatsapp "or" any android app's in laptop or desktop

 download this software BlueStacks and than install own my system than using all android app's install
         below link of setup file of BlueStacks (file size 195.91MB)
   flow the Steps
Step 1.) http://goo.gl/tPh6G

         above website can be use direct downloading from use the IDM download manager either can be use this below the website

Step 2.) http://multitopics.com/bluestacks-offline-installer-download-windows-7-8-mac/

           above this website select than open the new page select  write in red colour in (Offline Installer)

Download Latest Bluestacks Offline Installer Officially 2014
Download Latest Bluestacks  Offline Installer Must Check You: How to Fix Bluestack 25000 Graphics Card Error

Wednesday, April 9, 2014

'चेहरे और चाल से बयान हो जाती है व्यक्ति की पर्सनेलिटी'

   
       आत्मविश्वासी कैसे बनें, यह हमारे कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे- हमारे माता-पिता का हमारे प्रति दृष्टिकोण, माता-पिता का अधिक सुरक्षात्मक दृष्टिकोण और अधिक अपेक्षा का होना। आत्मविश्वास की कमी का मतलब दक्षता में कमी नहीं है। यह माता-पिता द्वारा, मित्रों, सम्बंधियों या समाज के द्वारा अवास्तविक अपेक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का नतीजा हो सकता है। हमें अपने अच्छे आत्मविश्वासी होने के एहसास को दूसरे के अनुमोदन के सहारे की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। यदि हम इस प्रकार करते हैं तो हमारा आत्मविश्वास अन्य लोगों के मूल्यांकन पर निर्भर करता है कि उनको कैसा लगता है या वे कैसा महसूस करते हैं।

           हमें निरंतर अपना आत्मविश्वास बनाना चाहिए, सुझाव का अनुकरण करना हमें मदद कर सकता है। कोई भी अपने भौतिक प्रस्तुतिकरण में सचेत नहीं रहता है। जब तक आप अपने आप में अच्छा नहीं दिखते हों या अच्छा अनुभव नहीं करते हों तो यही अपने आप की अनुभूति दूसरे को भी होती है। पोशाक का ठीक होना तथा अपने प्रस्तुतिकरण पर ध्यान देना सबसे अच्छा होता है।

           आपको अपने कपड़े पर बहुत सम्पति खर्च नहीं करना है, लेकिन जो भी आप पहनते हों, वह आपके जीवन के पड़ाव के अनुसार उचित होना चाहिए। मैंने खुद यह महसूस किया है कि मैं स्नान करने के बाद तथा साफ-सुथरे कपड़े पहनने पर सुंदर लगता हूं। इसका ध्यान रखिए कि हमेशा अच्छा पोशाक पहना जाए। आप एक कुली, टिकट कलेक्टर, रेलवे स्टेशन पर टिकट निरीक्षक या पोस्टमैन या पुलिसकर्मी को उसके पोशाक से पहचान सकते हैं। शेक्सपीयर ने सही कहा है- "पोशाक आदमी को हमेशा प्रस्तुत करता है।"

           आप किसी व्यक्ति का आकलन उसके हाव-भाव और चाल से कर सकते हैं। अपने हाव-भाव पर ध्यान दीजिए और हमेशा कोशिश कीजिए कि आप उत्साहित, महत्वपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण दिखें। जिस तरह एक आदमी अपने आप को ढोता है, वह अपने आप में अपनी कहानी बताता है। अच्छे हाव-भाव के अभ्यास के द्वारा आप आप में अधिक महत्वपूर्ण और विश्वास महसूस करेंगे।

           अच्छा हाव-भाव मुख्यत: सीधी तरह बैठना और उठना है। अपनी ठोढ़ी को सीधा रखना है और दूसरे से आंख को मिलाए रखना है। किसी व्यक्ति के हाव-भाव, चाल को जांचकर आप यह निर्णय दे सकते हैं कि वह थका हुआ है, उत्साहित है, शक्तिशाली है या उद्देश्यपूर्ण है। आत्मविश्वासी व्यक्ति जल्दी-जल्दी और उत्साहित होकर चलते हैं। वे महसूस करते हैं कि उन्हें किसी जगह जाना है और महत्वपूर्ण कार्य करना है।
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच का प्रयोग कीजिए। यह सब ध्यानपूर्वक सकारात्मक सोच के अलावा कुछ और नहीं है। आत्मविश्वास को बनाने के लिए धारणा का प्रयोग बहुत ही प्रभावशाली तरीका है। यह बहुत साधारण लगता है, शुरुआत में यह थोड़ी असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन याद रखना कि जो आप करने की कोशिश कर रहे हैं, वह आपके दिमाग की नई उत्कंठा है।

Tuesday, April 8, 2014

क्या आप अपनी याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं


           यहोवा परमेश्वर ने इंसान के दिमाग में याद रखने की बेजोड़ काबिलीयत डाली है। हमारा दिमाग एक ऐसे भंडार की तरह बनाया गया है जिसके अंदर से आप जब चाहे, जितना चाहे ज्ञान का अनमोल खज़ाना निकाल सकते हैं, तो भी यह कभी खत्म नहीं होगा। हमारे दिमाग की रचना दिखाती है कि परमेश्वर ने इंसानों को हमेशा ज़िंदा रहने के लिए बनाया था।
           लेकिन आप शायद सोचें कि मैं इतना कुछ सुनता और सीखता हूँ, मगर आधी से ज़्यादा बातें दिमाग से गुल हो जाती हैं और ऐन वक्त  पर याद ही नहीं आतीं। तो फिर, अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

       दिलचस्पी लीजिए

            दिलचस्पी लेना, अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए एक ज़रूरी कदम है। अगर हम हमेशा अपने आँख-कान खुले रखने की आदत डालते हैं, साथ ही लोगों और आस-पास हो रही घटनाओं में दिलचस्पी लेते हैं, तो हमारा दिमाग तेज़ी से सोचने लगता है। इस आदत की वजह से हम उन बातों को भी शौक से पढ़ेंगे और सुनेंगे, जो हमारी ज़िंदगी के लिए अनमोल साबित हो सकती हैं।

             अकसर देखा गया है कि लोगों को दूसरों के नाम याद नहीं रहते। लेकिन हम मसीहियों के लिए, लोग बहुत मायने रखते हैं, फिर चाहे वे हमारे मसीही भाई-बहन हों, या वे जिन्हें हम गवाही देते हैं, या वे जिनके साथ हमारा रोज़ का लेना-देना है। तो फिर हमें जिनका नाम याद होना चाहिए, उनका नाम याद रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं? गौर कीजिए कि प्रेरित पौलुस ने एक कलीसिया को लिखी अपनी पत्री में 26 भाई-बहनों के नाम लिखे थे। उसे सिर्फ उनके नाम याद नहीं थे बल्कि उसने उनकी कुछ खास बातों का भी ज़िक्र किया। इससे पता चलता है कि पौलुस को उनमें सच्ची दिलचस्पी थी। (रोमि. 16:3-16) आज यहोवा के साक्षियों के सफरी ओवरसियर, हर हफ्ते अलग-अलग कलीसियाओं के ढेरों लोगों से मिलते हैं, फिर भी उनमें से कुछ सफरी ओवरसियरों को भाई-बहनों के नाम बहुत अच्छी तरह याद हो जाते हैं। कैसे? दरअसल जब वे किसी से पहली बार मिलते हैं, तब वे कई दफा उसका नाम लेकर उससे बात करते हैं। वे लोगों के चेहरे से उनका नाम याद रखने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा, वे दूसरे मौकों पर अलग-अलग भाई-बहनों के संग वक्तब बिताते हैं जैसे कि प्रचार के दौरान या उनके यहाँ खाने पर। अगली बार जब आपकी मुलाकात किसी से होगी, तब क्या आपको उसका नाम याद रहेगा? सबसे पहले, ऐसी खास बात सोचने की कोशिश कीजिए जिसकी वजह से आप उसका नाम याद रख सकें; फिर ऊपर बताए गए कुछ सुझावों को आज़माएँ।

              नाम याद रखने के अलावा, जो कुछ आप पढ़ते हैं उसे भी याद रखना ज़रूरी है। इस मामले में अपनी याददाश्त तेज़ करने के लिए आप क्या कर सकते हैं? इसके दो तरीके हैं: पहला, मन लगाकर पढ़िए और दूसरा, जो कुछ आप पढ़ते हैं, उसे समझने की कोशिश कीजिए। जब आप कुछ पढ़ते हैं, तो आपको उसमें गहरी दिलचस्पी लेनी चाहिए, तभी आप उस पर पूरा ध्यान दे पाएँगे। लेकिन पढ़ते वक्त  अगर आपका दिमाग कहीं और है, तो आपको कुछ भी याद नहीं रहेगा। नयी जानकारी का पहले सीखी बातों के साथ मेल बिठाने से या उनके बीच का फर्क समझने से आप जो पढ़ रहे हैं, उसे और भी अच्छी तरह समझ पाएँगे। खुद से सवाल कीजिए: ‘मैं कब और कैसे इस जानकारी को अपनी ज़िंदगी में अमल में ला सकता हूँ? इस जानकारी का इस्तेमाल करके मैं दूसरों की कैसे मदद कर सकता हूँ?’ इसके अलावा, अपनी समझ बढ़ाने के लिए अलग-अलग शब्दों के बजाय वाक्य के पूरे-पूरे हिस्सों को पढ़ना सीखिए। इस तरह आप जो पढ़ रहे हैं, उसका मतलब आपको ज़्यादा आसानी से समझ आएगा और आप यह भी जान पाएँगे कि इसमें किन खास विचारों के बारे में चर्चा की जा रही है। इससे याद रखना भी आसान हो जाएगा।

   सीखी हुई बातों को दोहराने के लिए वक्त निकालिए

            शिक्षा क्षेत्र के महारथियों ने ज़ोर देकर कहा है कि याददाश्त बढ़ाने में, सीखी हुई बातों को दोहराना, हमेशा से एक कारगर तरीका रहा है। एक अध्ययन किया गया था जिसमें कॉलेज के एक प्रोफेसर ने परीक्षण करके दिखाया कि पढ़ने के फौरन बाद, सीखी हुई बातों को दोहराने के लिए सिर्फ एक मिनट बिताने से आप पहले के मुकाबले दो गुना ज़्यादा जानकारी याद रख पाते हैं। इसलिए पढ़ाई के फौरन बाद या उसके बीच में, मुख्य मुद्दों को मन-ही-मन दोहराइए ताकि ये आपके दिमाग में अच्छी तरह बैठ जाएँ। अगर आप कोई नयी बात सीखते हैं, तो मन में विचार कीजिए कि आप इसे अपने शब्दों में दूसरों को किस तरह समझाएँगे। जब कोई विचार पढ़ने के फौरन बाद आप उसे मन में दोहराते हैं, तो यह आपको काफी समय तक याद रहता है।
यह तरकीब आज़माने के अगले कुछ दिनों के दौरान, कोशिश कीजिए कि आपने जो कुछ सीखा है, उस पर किसी-न-किसी के साथ चर्चा करें। आप चाहें तो घर के किसी सदस्य, कलीसिया के किसी भाई-बहन, अपने साथी कर्मचारी, स्कूल के दोस्त, पड़ोसी या प्रचार करते वक्तई किसी से इन बातों पर चर्चा कर सकते हैं। आपने जो खास सच्चाइयाँ सीखी हैं, सिर्फ उन्हीं के बारे में मत बताइए बल्कि यह भी बताइए कि इनको मानने के लिए शास्त्र में क्या तर्क दिया गया है। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे आप ज़रूरी बातों को याद रख पाएँगे और इससे दूसरों को भी लाभ होगा।

    अहम बातों पर मनन कीजिए

           आप जो कुछ पढ़ते हैं, उसे दोहराने और दूसरों के साथ चर्चा करने के अलावा, आपको सीखी हुई ज़रूरी बातों पर मनन भी करना चाहिए। आप पाएँगे कि ऐसा करना और भी फायदेमंद है। बाइबल लेखक, आसाप और दाऊद ने ऐसा ही किया था। आसाप ने कहा: “मैं याह के कामों को स्मरण करूँगा, निश्चय, मैं प्राचीनकाल के तेरे अद्भुत कार्यों को स्मरण करूंगा। जो कुछ तू ने किया है मैं उस पर ध्यान करूंगा। और तेरे कार्यों पर मनन करूंगा।” (भज. 77:11,12, NHT) और दाऊद ने लिखा: “रात के एक एक पहर में तुझ पर ध्यान करूंगा” और “मुझे प्राचीनकाल के दिन स्मरण आते हैं, मैं तेरे सब अद्भुत कामों पर ध्यान करता हूं।” (भज. 63:6; 143:5) क्या आप भी ऐसा करते हैं?

           जब आप यहोवा के कामों, उसके गुणों और उसकी मरज़ी क्या है, इस बारे में गहराई से सोचेंगे, तब आप न सिर्फ सच्चाई के ज्ञान को दिमागी तौर पर याद रखेंगे बल्कि आपको इससे भी बढ़कर फायदे होंगे। अगर आप मनन करने की ऐसी आदत डाल लेंगे, तो जो बातें बेहद ज़रूरी हैं वे आपके दिल में उतर जाएँगी। ये आपके अंदर के इंसान को ढालकर खरा बनाएँगी। इस तरह मनन करने के बाद आपको जो याद रह जाएगा, वह दिखाएगा कि आपके अंदर का इंसान किस तरह सोचता है।—भज. 119:16.

    परमेश्वर की आत्मा की भूमिका

            यहोवा के महाकर्मों और यीशु की कही बातों को याद करने के लिए हमें एक और मदद हासिल है। यीशु ने अपनी मौत से पहले की रात को शिष्यों को इस मदद के बारे में बताते हुए कहा: “ये बातें मैं ने तुम्हारे साथ रहते हुए तुम से कहीं। परन्तु सहायक अर्थात्‌ पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा।” (यूह. 14:25,26) उन शिष्यों में मत्ती और यूहन्ना भी मौजूद थे। क्या पवित्र आत्मा वाकई उनके लिए एक सहायक साबित हुई? जी हाँ! इस घटना के करीब आठ साल बाद, मत्ती ने पहली ऐसी किताब लिखकर पूरी की जिसमें मसीह के जीवन की ब्योरेवार जानकारी दी गयी थी। इसके अलावा, इस किताब में उसने पहाड़ी उपदेश जैसी अनमोल यादें लिखीं। इतना ही नहीं, उसने मसीह की उपस्थिति और जगत के अंत के चिन्ह का ब्योरा लिखा। फिर, यीशु की मौत के पैंसठ साल बाद प्रेरित यूहन्ना ने सुसमाचार की अपनी किताब लिखी। यीशु ने अपनी जान कुरबान करने से पहले की रात, अपने प्रेरितों के साथ जो-जो बातें कीं, वे सब यूहन्ना ने अपनी किताब में दर्ज़ कीं। यह सच है कि मत्ती और यूहन्ना ने यीशु के साथ रहते हुए जो कुछ सुना और देखा था, उसकी यादें उनके मन में ताज़ा थीं। मगर जब उन्होंने सुसमाचार की किताबें लिखीं, तो पवित्र आत्मा ने उनकी मदद की और उन्हें वह हर ज़रूरी बात याद दिलायी जो यहोवा अपने वचन में लिखवाना चाहता था। इस तरह पवित्र आत्मा ने एक अहम भूमिका निभाई।

             क्या आज भी पवित्र आत्मा परमेश्वर के लोगों के लिए सहायक का काम कर रही है? बेशक! हालाँकि पवित्र आत्मा हमारे मन में वे बातें नहीं डाल देती जो हमने कभी सीखीं ही नहीं। मगर फिर भी, यह एक सहायक बनकर हमें वे अहम बातें याद दिलाती है जो हमने पहले कभी पढ़ी थीं। (लूका 11:13; 1 यूह. 5:14) फिर ज़रूरत की घड़ी में, यह हमारी याददाश्त पर असर डालती है और हमारा दिमाग तेज़ी से दौड़ने लगता है और हम ‘उन बातों को, जो पवित्र भविष्यद्वक्ताओं ने पहिले से कही हैं और प्रभु, और उद्धारकर्त्ता की आज्ञा को स्मरण’ कर पाते हैं।—2 पत. 3:1,2.

   ‘तुम भूल मत जाना’

            यहोवा ने इस्राएलियों को बार-बार यह कहकर आगाह किया था: ‘तुम भूल मत जाना।’ यहोवा उनसे यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि उन्हें हर छोटी-से-छोटी बात याद रहे। मगर उन्हें अपने ही कामों में इतना डूब नहीं जाना चाहिए था कि उनके पास यहोवा के महान कामों के बारे में सोचने की ज़रा भी फुरसत न हो। उन्हें अपने दिलो-दिमाग में ये घटनाएँ ताज़ा रखनी थीं कि यहोवा ने उनको छुटकारा दिलाने की खातिर क्या-क्या किया था। कैसे उसने अपना स्वर्गदूत भेजकर मिस्र के सभी पहिलौठों को मार डाला। कैसे उसने लाल समुद्र को चीरकर बीच में से रास्ता निकाल दिया और फिर उसकी जलधाराओं को लौटाकर फिरौन और उसकी सेना को डुबा दिया। इस्राएलियों को यह भी याद रखना था कि परमेश्वर ने उन्हें सीनै पर्वत के पास अपनी व्यवस्था दी और वह उन्हें किस तरह वीराने से वादा किए गए देश में ले आया था। इन्हें ना भूलने का मतलब था कि इस्राएलियों की रोज़मर्रा ज़िंदगी पर इन घटनाओं का हमेशा-हमेशा के लिए ज़बरदस्त असर होना चाहिए था।—व्यव. 4:9,10; 8:10-18; निर्ग. 12:24-27; भज. 136:15.

            आज हमें भी एहतियात बरतने की ज़रूरत है कि कहीं हम भी भुल्लकड़ ना हो जाएँ। ज़िंदगी के तनाव का सामना करते-करते हमें यहोवा को नहीं भूल जाना चाहिए। हमें यह बात हमेशा मन में रखनी चाहिए कि वह किस तरह का परमेश्वर है और उसने अपने बेटे को एक तोहफे की तरह देकर हमारे लिए कितना प्यार दिखाया है जिससे हमारे पापों की छुड़ौती मिली और हम हमेशा के लिए सिद्ध जीवन पा सकते हैं। (भज. 103:2,8; 106:7,13; यूह. 3:16; रोमि. 6:23) अगर हम रोज़ बाइबल पढ़ेंगे, कलीसिया की सभाओं और प्रचार में लगातार हिस्सा लेंगे, तो इन अनमोल सच्चाइयों की यादें हमारे मन में हमेशा बनी रहेंगी।

             आपको ज़िंदगी में छोटे या बड़े कैसे भी फैसले क्यों ना करने पड़ें, ऐसे में ये अनमोल सच्चाइयाँ याद कीजिए और उनको ध्यान में रखकर फैसला कीजिए। इन्हें भूल मत जाइए। सही राह चुनने के लिए यहोवा से मदद माँगिए। किसी बात को बस इंसान की नज़र से देखने या अपने असिद्ध मन की आवाज़ सुनकर कोई फैसला करने के बजाय खुद से ये सवाल पूछिए: ‘इस मामले में मुझे परमेश्वर के वचन की किस सलाह या सिद्धांत को ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए?’ (नीति. 3:5-7; 28:26) आप ऐसी बातें हरगिज़ याद नहीं कर सकते जो आपने पहले कभी पढ़ी या सुनी न हों। लेकिन, जब यहोवा के बारे में आपका ज्ञान और उसके लिए आपका प्रेम बढ़ेगा, तो आपके ज्ञान का वह भंडार भी बढ़ेगा, जिसमें से पवित्र आत्मा आपको ज़रूरी बातें याद करने में मदद कर सकती है। और यहोवा के लिए प्यार आपको उस जानकारी के मुताबिक काम करने के लिए उकसाएगा।

   पढ़ी हुई बातों को याद रखने की काबिलीयत कैसे बढ़ाएँ

     • पाठ का एक भाग पढ़ने के बाद, खुद से पूछिए: ‘अभी-अभी मैंने जो पढ़ा, उसका मुख्य मुद्दा क्या है?’ अगर आपको याद नहीं आता, तो उस भाग पर दोबारा नज़र दौड़ाइए और मुख्य मुद्दे को ढूँढ़ने की कोशिश कीजिए

     • पूरा अध्याय या लेख पढ़ने के बाद, अपनी याददाश्त को परखिए। सभी मुख्य मुद्दों को याद कीजिए। अगर आपको ये मुद्दे फौरन याद नहीं आते, तो लेख पर दोबारा नज़र डालिए और जो आपने पढ़ा है, उस पर फिर से गौर कीजिए

क्या हम अपनी स्मरण शक्ति बढ़ा सकते हैं ?


     
      हम में से अधिकांश लोग यह सोचते हैं कि हमारी स्मृति स्थिर और अपरिवर्तनीय है। लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ तकनीकों के जरिए आपकी याददाश्त और मस्तिष्क के काम करने की क्षमता में जबर्दस्त इजाफा हो सकता है।

           आमतौर पर लोग औसतन अपने मस्तिष्क का 12 प्रतिशत ही इस्तेमाल करते हैं। फिर तो आप कह सकते हैं कि यह दुनिया बेवकूफ है। लोग अपने दिमाग का 12 प्रतिशत ही क्यों इस्तेमाल कर पा रहे हैं ? इसकी वजह है। दरअसल, मस्तिष्क के दांयें और बायें हिस्से के बीच आवश्यक सामंजस्य स्थापित करने का कोई सुनियोजित तरीका उनके पास नहीं है। अगर आप उन दोनों हिस्सों को सही तरीके से जोड़ेंगे नहीं, तब तक पूरा मस्तिष्क काम नहीं करेगा। न्यूरॉन नाम की एक चीज होती है, ये न्यूरॉन लगातार एक खास दिशा में काम कर रहे हैं। आप इन्हें जोड़ सकते हैं और अलग भी कर सकते हैं। 24 घंटे के भीतर हम इंसान के सोचने, इस दुनिया में चीजों को महसूस करने और समझने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

           मस्तिष्क के दांयें और बांयें हिस्सों के बीच सामंजस्य बढ़ाने का एक सबसे अच्छा तरीका यह है कि अगर कोई इंसान अपने स्थूल शरीर को शांत और स्थिर रख सकता है, तो शरीर की निश्चलता की इस स्थिति में मस्तिष्क एक बड़े पैमाने पर जुड़ जाता है।


        24 घंटे के भीतर हम इंसान के सोचने, इस दुनिया में चीजों कोमहसूस करने और समझने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

           प्राचीन काल में अपने देश में मस्तिष्क को प्रशिक्षित करने की विस्तृत और परिष्कृत प्रणाली थी। एक पूरा तरीका था कि मस्तिष्क को पूरी तीव्रता और गहराई के साथ कैसे जोड़ा जाए। वैज्ञानिक शोध भी इधर उधर घूमकर वापस हमारी प्राचीन प्रणाली और उन तरीकों पर ही आ जाते हैं, जो हमने मानवीय क्षमता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने भी यही माना है कि शरीर को स्थिर करके ही मस्तिष्क की शक्ति को सबसे अधिक बढ़ाया जा सकता है।

            1930 की बात है। दो मित्र बनारस गए। उन्होंने नदी में स्नान करने की सोची। आपस में वे बातचीत कर रहे थे और किसी व्यापार के मुद्दे पर समझौता करने की कोशिश में थे। सहमति इस बात पर बनी कि एक दोस्त दूसरे को व्यापार स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये देगा। वहीं के वहीं उन दोनों ने मौखिक तौर पर सहमति बना ली। कुछ साल बाद जिस दोस्त ने पैसे दिए थे, उसे पैसों की जरूरत पड़ी। उसने अपने पैसे मांगे, लेकिन कोई लिखित समझौता तो था नहीं कि उसने पैसे दिए हैं। ऐसे में पैसे मांगने पर दूसरे मित्र ने कहा, “तुमने मुझे कभी पैसे नहीं दिए। ऐसा कोई समझौता ही नहीं हुआ हम दोनों के बीच।“ पहले दोस्त ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने उससे सबूत मांगा, लेकिन उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं था कि उसने 50 हजार रुपये उधार दिए थे। इस न्यायाधीश  ने कहा, “ आपको सबूत तो देना होगा, नहीं तो इस मामले में अदालत कुछ नहीं कर पाएगी।”

            बस शांत और स्थिर बैठे रहिए। कुछ दिनों में आप देखेंगे कि चीजों को ग्रहण करने और याद करने की आपकी शक्ति में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है।

             अचानक उसे याद आया कि जब वे दोनों नदी में नहाते हुए पैसे के लेनदेन का समझौता कर रहे थे तो एक ब्राह्मण उनके पास ही स्नान कर रहा था। उसे लगा कि हो सकता है उस ब्राह्मण ने उनके समझौते के बारे में कुछ सुना हो और वह उसके पक्ष में गवाही दे दे। वह उस ब्राह्मण को ढूंढने बनारस गया। उसे वह ब्राह्मण मिल तो गया लेकिन उसे यह जानकर बड़ी निराशा हुई कि वह ब्राह्मण अंग्रेजी नहीं जानता था और उस दिन वे दोनों मित्र अंग्रेजी में ही बात कर रहे थे। उसे लगा कि ब्राह्मण का कोई फायदा उसे नहीं मिल पाएगा। फिर भी उसने ब्राह्मण से बात की, “देखो, चार साल पहले हम दो मित्र स्नान कर रहे थे। आप भी वहीं थे। हमारे बीच एक समझौता हुआ था। आप उसके बारे में मेरे लिए गवाही दे दें।” ब्राह्मण ने कहा, “मैं अंग्रेजी तो नहीं जानता लेकिन मैं वह सब दोहरा अवश्य सकता हूं जो तुम लोग उस दिन बात कर रहे थे।” वह अंग्रेजी नहीं जानता था, लेकिन उसने वह सब कुछ दोहरा दिया जो उस दिन उसने सुना था। वह उन शब्दों का अर्थ नहीं जानता था, फिर भी सब कुछ याद करके उसने हूबहू वही शब्द अदालत के सामने दोहरा दिए, जो उन दोनों दोस्तों ने उस दिन बोले थे। नतीजा यह हुआ कि जिस दोस्त ने पैसे दिए थे, वह मुकदमा जीत गया।  

         कहने का अर्थ यह है कि अगर हम अपनी अंदरूनी परिस्थितियों को सही तरीके से संभाल लें तो हम अपनी स्मरण शक्ति को इतना ज्यादा बढ़ा सकते हैं। शुरुआत करने का सबसे आसान तरीका यही है कि स्थिर रहना सीखा जाए। अगर आप किसी जगह शांत और स्थिर होकर बैठना सीख सकते हैं तो यह इस दिशा में एक अच्छा कदम होगा। यह आप कक्षा में भी कर सकते हैं। आपके शिक्षक बात कर रहे हैं। ऐसे में आपको जरूरत नहीं है हिलने डुलने या भाव प्रदर्शन करने की। बस शांत और स्थिर बैठे रहिए। कुछ दिनों में आप देखेंगे कि चीजों को ग्रहण करने और याद करने की आपकी शक्ति में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है। कुछ खास तरह के अभ्यास हैं, जिनके माध्यम से इस स्थिरता को आप अपने भीतर उतार सकते हैं।